Skip to main content

MGID क्या है और MGID से पैसे कैसे कमाए जानें हिंदी में

दोस्तों , इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा MGID क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं . जैसा कि आप जानते हैं Adnow Native Ad Networks में सबसे बेस्ट है लेकिन कुछ दिनों से बहुत से Bloggers MGID Ad Network के Ads अपने Site पर लगा रहे हैं और उन्होंने Adnow को अपनी Site से Remove कर दिया है ऐसे में आप भी सोचते होंगे की आखिर ये ऐसा क्यूँ कर रहे हैं ? क्या Mgid Adnow से अच्छा है ? लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी अभी उपलब्ध नही है इसलिए मैं भी इसको लेकर Confusion में था लेकिन यहाँ अब मैं आपको इस Ad Network के बारे में बता सकता हूँ .

➠ Blogger Blog Ko Secure Kaise Kare - Best Tips
➠ मोबाइल फ़ोन से Deleted Photos को Recover कैसे करे
➠ Kali Linux क्या है और इसे install कैसे करे

MGID क्या है इससे पैसे कैसे कमाए 

Mgid kya hai mgid se  paise kaise kamaye

MGID एक widget based native advertising network है जो कि आपके Site या Blog के लिए Native Ads provide करती है और जब कोई User उस Ad पर क्लिक करता है तो उससे आपकी इनकम होती है .
इसके Ad भी Adnow की तरह ही होते हैं और ये Hindi और English दोनों ही Language को Support करता है .
MGID की CPC Rates के बारे में अभी कुछ नही कह सकते क्यूंकि कोई भी यूजर इसे बताना नही चाह रहा है इसलिए आप इसके लिए अप्लाई कर खुद इसकी CPC जान सकते हैं .
MGID की Ad Quaility भी Adnow से अच्छी नही कही जा सकती इसके Ads भी Adnow के जैसे ही हैं .

MGID : Minimum Traffic Requirement

यदि आप Mgid के लिए Apply कर रहे हैं तो आपको अपने साईट की Traffic का भी ध्यान रखना चाहिए क्यूंकि Mgid Adnow की तरह Low Traffic accept नही करता . Publishers के लिए Minimum Traffic Requirement 3,000 Page Views Per day और 300,00 page views per month है .


MGID : Payment Options 

MGID हर 30 दिन पर आपको PayPal या Wire Transfer के द्वारा Payment करती है .


MGID के लिए Apply कैसे करें 


यदि आपके वेबसाइट पर Enough Traffic है तो आप आसानी से MGID के लिए Apply कर सकते हैं .
आप इन steps को फॉलो करें -

STEP 1. सबसे पहले यहाँ क्लिक कर  Mgid की साईट पर जाएँ .

STEP 2. अब यहाँ MONETIZE WEBSITE पर क्लिक करें .

mgid se paise kaise kamaye


STEP 3. अब जो Page Open होगी उसमे Arrow के Sign पर क्लिक करें . इसे तबतक Scroll करते रहें जबतक की आपको Get Started Now का Form ना मिल जाये .

STEP 4. अब आपको  इस Form को Carefully Fill करना है .
अपना नाम , Email Address, URL और Phone Fill करें . Your Message को आप blank हीं रहने दें .
How Did you Find Option में Search Engine सेलेक्ट करें . अब Captcha solve कर Submit पर क्लिक करें.

Apply for MGID ad network

अब आपकी Application sucessfully सबमिट हो गयी है . MGID की Team आपके ईमेल पर आपको Approval मिलने की जानकारी देगी इसमें 2-3 दिन लग सकते हैं .

➠ 10 Stylish Sub Heading Design For Blogger Posts
➠ Whatsapp से पैसे कैसे कमाए 8 Best Trick

दोस्तों , यहाँ मैंने आपको MGID से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी दी है अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे comment करें .
ऐसी और भी जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कर लें - फेसबुक पेज लाइक करें





Comments

Popular posts from this blog

SQL Injection की पूरी जानकारी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं SQL Injection की .यहाँ हम जानेंगे की SQL Injection क्या है और इसे कैसे Use करते हैं . SQL(Structured Query Language) injection वेबसाइट hacking का सबसे आसान तरीका है. Beginner level के hackers भी इसे आसानी से use कर लेते हैं लेकिन जैसा की मैंने पिछले पोस्ट में बताया था ये script kiddies होते हैं जिन्हें इसकी कोई नॉलेज नही होती .तो चलिए  सबसे पहले जान लेते हैं कि- SQL Injection क्या है  SQL Injection एक ऐसी technique है जिसके द्वारा किसी भी वेबसाइट में malicious code इंजेक्ट कर उसे हैक कर लिया जाता है. ऐसा अक्सर किसी भी वेबसाइट के admin panel को हैक करने के लिए किया जाता है.इससे वेबसाइट के owner को पता भी नही चल पाता और उसकी वेबसाइट भी  हैक हो जाती है. ये भी पढ़ें- Ethical Hacking kya hai.Ethical Hacker kaise bane Facebook पर single नाम कैसे set करें SQL Injection से किसी भी website को कैसे Test किया जाता है [warning headline="Warning!"]Techredefining insists that these information shall not be u...

OneAd क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

दोस्तों , आज मैं आपलोगों को एक Best App के बारे में बताने जा रहा हु जिससे आप हजारो रूपये कमा सकते हैं .वैसे यहाँ तो मैंने हजारों रूपये की बात की है लेकिन यदि आप अच्छी मेहनत करें तो आप ढाई लाख तक कमा सकते हैं. इस App का नाम OneAd है और ये अभी कुछ दिन पहले हीं Launch हुआ है इसलिए  इसमें competition भी कम है आप अभी से इसपर काम करना शुरू कर दें तो आगे आपको कोई परेशानी नही होगी . OneAd क्या है  OneAd एक Android App है जो Refer and earn सिस्टम पर काम करता है वैसे इसमें आपको और भी कई Options मिलेंगे जिनसे आपकी अच्छी Earning होगी .इसमें आप 10 Level तक Earning कर सकते हैं .सबसे अच्छी बात ये है की इसमें आपको कोई Challenge नही complete करना पड़ता यानि आप direct Earning स्टार्ट कर सकते हैं . आप इस app को Playstore से भी डाउनलोड कर सकते हैं इसकी लिंक मैंने  निचे दी है -  Download OneAd OneAd App से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी  OneAd में आप सिर्फ 6 लोगो की Team बनाकर 50000 रूपये per month  से ज्यादा कमा सकते हैं .OneAd में Sign Up करने पर आपको 3  ₹   मिलते हैं औ...

Whatsapp से पैसे कैसे कमाए | 8 Best Trick in hindi

Whatsapp सबसे लोकप्रिय social App है और आजकल सभी Whatsapp यूज़ करते हैं .यह एक messaging platform है जिसपर हम Text,Audio,Video,Files,Location वगैरह send और receive करते हैं .अभी तक आप इसका use सिर्फ messaging के लिए करते होंगे लेकिन सोचिये यदि आप whatsapp का उपयोग पैसे कमाने के लिए करें तो कैसा रहेगा तो आज हम इसी Topic पर बात करने जा रहे हैं कि Whatsapp से पैसे कैसे कमाए .  यहाँ whatsapp न तो हमसे पैसा लेगा और ना हीं whatsapp हमें पैसे देगा लेकिन यदि आप कुछ मेहनत करें तो easily इसकी मदद से रूपये कमा सकते हैं . ➠  Jio Free 4G Feature Phone कैसे ख़रीदे पूरी जानकारी ➠  Wapka पर मुफ्त website कैसे बनाये और Design करें ➠  अपने नाम का Dj song कैसे बनाते हैं - पूरी जानकारी Whatsapp से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में  whatsapp से पैसे कमाने के कई तरीके हैं लेकन मैं यहाँ बेस्ट 8 तरीके बताऊंगा जिनसे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं . लेकिन सबसे पहले ये बात याद कर लें की कुछ पाने के लिए आपको मेहनत करनी पड़ती है इसलिए आपको धेर्य रखना पड़ेगा . सबसे पहले तो आपके पा...