Skip to main content

Whatsapp से पैसे कैसे कमाए | 8 Best Trick in hindi

Whatsapp सबसे लोकप्रिय social App है और आजकल सभी Whatsapp यूज़ करते हैं .यह एक messaging platform है जिसपर हम Text,Audio,Video,Files,Location वगैरह send और receive करते हैं .अभी तक आप इसका use सिर्फ messaging के लिए करते होंगे लेकिन सोचिये यदि आप whatsapp का उपयोग पैसे कमाने के लिए करें तो कैसा रहेगा तो आज हम इसी Topic पर बात करने जा रहे हैं कि Whatsapp से पैसे कैसे कमाए . 
यहाँ whatsapp न तो हमसे पैसा लेगा और ना हीं whatsapp हमें पैसे देगा लेकिन यदि आप कुछ मेहनत करें तो easily इसकी मदद से रूपये कमा सकते हैं .

➠ Jio Free 4G Feature Phone कैसे ख़रीदे पूरी जानकारी
➠ Wapka पर मुफ्त website कैसे बनाये और Design करें
➠ अपने नाम का Dj song कैसे बनाते हैं - पूरी जानकारी

Whatsapp से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में 

whatsapp se paise kaise kamaye

whatsapp से पैसे कमाने के कई तरीके हैं लेकन मैं यहाँ बेस्ट 8 तरीके बताऊंगा जिनसे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं . लेकिन सबसे पहले ये बात याद कर लें की कुछ पाने के लिए आपको मेहनत करनी पड़ती है इसलिए आपको धेर्य रखना पड़ेगा .
सबसे पहले तो आपके पास whatsapp users के ढेर सारे numbers होने चाहिये क्यूंकि जितने ज्यादा आपके पास कॉन्टेक्ट्स रहेंगे उतनी हीं आपकी कमाई भी होगी .जैसे मान लीजिये की आपको किसी link से sign up करवाना है तो आपको वो link अपने contacts को सेंड करनी होगी और जब वो उस link पर क्लिक कर sign up करेगा तो आपको आपका कमीशन मिल जायेगा  तो सबसे पहले contacts बढाइये .

Whatsapp से पैसे कमाने के लिए Requirements

इसके लिए ज्यादा चीजों की जरुरत नहीं पड़ेगी बस ये तीन चीजें आपको चाहिए-

1. कोई भी Smartphone
2. Internet
3. बहुत सारे Contact Numbers या groups

इनमे से 2 चीजें तो लगभग सभी के पास होती हैं लेकिन contacts और groups बहुत ज्यादा नही होतें. 
Phone contacts बढ़ाने के लिए आप किसी भी group में ज्वाइन हो जाएँ और members के नंबर सेव कर लें इससे आपके पास ढेर सारे कांटेक्टस हो जायेंगे .और groups में ज्वाइन होने के लिए आप कुछ apps की मदद लें सकते हैं.

Whatsapp से पैसे कमाने के Top 8 तरीकें 


whatsapp se paise kamane ke 8 best methodsतो चलिए अब जानते हैं  8 Best तरीके whatsapp से पैसे कमाने के  जिनसे आपकी अच्छी Income हो सकती है -

1. Affiliate Marketing
2. Link Shortening
3. Sharing your Blog's Link
4. PPD Sites or Networks
5. Paid Promotion
6. By Selling Your Own Product
7. Referring Recharge Apps or Sites
8. Promoting your Youtube Videos

1. Affiliate Marketing - Affiliate marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत हीं अच्छा तरीका है इसमें हमें कुछ sites के प्रोडक्ट्स को sell करना पड़ता है जिसके लिए वो हमें कमीशन देती है .Affiliate Marketing एक  performance-based marketing है जिसमे हमें किसी Brand या Company के प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करनी होती है .
अपना affiliate account आप Amazon या Flipkart पर बना सकते हैं.Account create करने के बाद प्रोडक्ट्स की link को whatsapp पर share करें जब कोई उस link पर क्लिक कर वह product खरीदता है तो company आपको भी कमीशन देगी .इस तरह आप Affiliate marketing से whatsapp के द्वारा पैसे कमा सकते हैं .

2. Link Shortening -  Link को short form में लाने के लिए link shortening का use किया जाता है .इसके लिए बहुत सारी websites हैं जैसे - ad.fly,sh.st etc. इन साइट्स की मदद से किसी भी link को short कर जब आप whatsapp पर share करेंगे और कोई उस लिंक पर क्लिक करेगा तो shortening website आपको इसके पैसे देगी .तो ऐसे links को whatsapp पर शेयर कर आप अच्छी इनकम कर सकते हैं .

3. Sharing your Blog's Link - आप अपना खुद का ब्लॉग बनाकर और उसपर Ads लगाकर wahtsapp पर शेयर करें ।इससे आपकी site के views भी बढ़ेंगे और income भी होगी.

4. PPD Sites or Networks - PPD का मतलब होता है Pay Per Download . यदि आप कोई File ऐसे network पर upload करते हैं और फिर उन्हें कोई download करता है तो PPD Network आपको पैसे देती है .बहुत सारी PPD websites हैं जिनका आप उपयोग कर सकते हैं और फिर upload की गयी content के लिंक को whatsapp पर शेयर कर पैसे कमा सकते हैं .

5. Paid Promotion - जब आपके पास बहुत सारे whatsapp contacts हो जाएँ तो आप दूसरे
लोगों का प्रमोशन कर उनसे पैसे ले सकते हैं .कई लोग अपने ब्लॉग या youtube channel का promotion करना चाहते हैं तो ऐसे लोगों से रूपये लेकर आप उनका promotion अपने whatsapp पर कर सकते हैं .

6. By Selling Your Own Product - यदि आपके पास कोई नया या पुराना product है जैसे smartphone,laptop वगैरह तो आप whatsapp पर उसे sell कर सकते हैं .इसके लिए आपके पास जो भी product है उसकी image और details whatsapp पर शेयर करें यदि कोई उसे खरीदना चाहेगा तो वो आपसे contact करेगा .

7. Referring Recharge Apps or Sites - बहुत सारी रिचार्ज apps Friends को  Refer करने के पैसे देती है तो आप ऐसे apps को download कर उनके रेफरल लिंक को whatsapp पर शेयर कर सकते हैं.
कुछ साइट्स भी ऐसे offers देती है जिनपे आप यदि offers कम्पलीट करते हैं या दोस्तों को रेफर करते हैं तो वो आपको पैसे देती है ऐसे दो साइट्स पर मैं work भी कर चुका हूँ इनकी link मैंने नीचे दी हैं -
Earn Income Online - Liveincome
Online Money Earning - Kamateraho

8. Promoting your Youtube Videos - Youtube एक Video Sharing वेबसाइट है जिसपर आप अपना विडियो upload कर हजारों रूपये कमा सकते हैं . 10000 views होने के बाद आप अपने चैनल को monetize कर उसपर ads लगा सकते हैं फिर उसका promotion कर अच्छी कमाई कर सकते हैं और promotion में whatsapp आपकी मदद कर सकता है .

➠ Ethical Hacking क्या है और Ethical Hacker कैसे बने

दोस्तों , इसके अलावा भी कई और तरीके हैं जिनसे आप whatsapp से earning कर सकते हैं लेकिन यहाँ मैंने आपको 8 Best तरीके बताएं हैं. और एक बात दोस्तों ,ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें की आपका लिंक promotion,Spam ना बने क्यूंकि ऐसे में  लोग आपसे irritate हो सकते हैं .
यदि आपका कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट कर हमसे पूछ सकते हैं और लेटेस्ट updates के लिए आप हमें सब्सक्राइब कर लें इससे हर पोस्ट की जानकारी आपको ईमेल से मिल जाएगी .
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें - Techredefining On Fb

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

SQL Injection की पूरी जानकारी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं SQL Injection की .यहाँ हम जानेंगे की SQL Injection क्या है और इसे कैसे Use करते हैं . SQL(Structured Query Language) injection वेबसाइट hacking का सबसे आसान तरीका है. Beginner level के hackers भी इसे आसानी से use कर लेते हैं लेकिन जैसा की मैंने पिछले पोस्ट में बताया था ये script kiddies होते हैं जिन्हें इसकी कोई नॉलेज नही होती .तो चलिए  सबसे पहले जान लेते हैं कि- SQL Injection क्या है  SQL Injection एक ऐसी technique है जिसके द्वारा किसी भी वेबसाइट में malicious code इंजेक्ट कर उसे हैक कर लिया जाता है. ऐसा अक्सर किसी भी वेबसाइट के admin panel को हैक करने के लिए किया जाता है.इससे वेबसाइट के owner को पता भी नही चल पाता और उसकी वेबसाइट भी  हैक हो जाती है. ये भी पढ़ें- Ethical Hacking kya hai.Ethical Hacker kaise bane Facebook पर single नाम कैसे set करें SQL Injection से किसी भी website को कैसे Test किया जाता है [warning headline="Warning!"]Techredefining insists that these information shall not be u...

OneAd क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

दोस्तों , आज मैं आपलोगों को एक Best App के बारे में बताने जा रहा हु जिससे आप हजारो रूपये कमा सकते हैं .वैसे यहाँ तो मैंने हजारों रूपये की बात की है लेकिन यदि आप अच्छी मेहनत करें तो आप ढाई लाख तक कमा सकते हैं. इस App का नाम OneAd है और ये अभी कुछ दिन पहले हीं Launch हुआ है इसलिए  इसमें competition भी कम है आप अभी से इसपर काम करना शुरू कर दें तो आगे आपको कोई परेशानी नही होगी . OneAd क्या है  OneAd एक Android App है जो Refer and earn सिस्टम पर काम करता है वैसे इसमें आपको और भी कई Options मिलेंगे जिनसे आपकी अच्छी Earning होगी .इसमें आप 10 Level तक Earning कर सकते हैं .सबसे अच्छी बात ये है की इसमें आपको कोई Challenge नही complete करना पड़ता यानि आप direct Earning स्टार्ट कर सकते हैं . आप इस app को Playstore से भी डाउनलोड कर सकते हैं इसकी लिंक मैंने  निचे दी है -  Download OneAd OneAd App से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी  OneAd में आप सिर्फ 6 लोगो की Team बनाकर 50000 रूपये per month  से ज्यादा कमा सकते हैं .OneAd में Sign Up करने पर आपको 3  ₹   मिलते हैं औ...