Skip to main content

Kali Linux क्या है और इसे install कैसे करे

यदि आप एक प्रोफेशनल Ethical Hacker बनना चाहते हैं तो आपको Kali Linux operating system की जरुरत पड़ेगी .Ethical Hacking सीखने और Penetration Testing perform करने के लिए आपको Backtrack Linux या Kali Linux इन दोनों में से किसी एक की जानकारी होनी चाहिए. वैसे तो दोनों ही operating system एक जैसे ही हैं लेकिन Kali ऑपरेट करना आसान है . इसलिए मैं यहाँ आपको kali Linux install करने का method बताऊंगा 


Kali Linux kaise install kare


इन्हें भी पढ़ें -
➠ Ethical Hacking क्या है और Ethical Hacker कैसे बने
➠ How to hack a website using SQL Injection-Full Guide
➠ SQL Injection क्या है पूरी जानकारी

Kali Linux क्या है | What is Kali linux

2013 में offensive security crew ने Backtrack Linux का एक redefined version रिलीज़ किया जिसे "kali linux " का नाम दिया गया । Backtrack की ही तरह kali में भी बहुत सारे preconfigured security auditing tools इनस्टाल रहते हैं  और अच्छी बात ये है की ये भी एक Free OS है .
Kali और backtrack में यदि बेस्ट easier ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाये तो kali ही बेस्ट है क्योंकि backtrack में किसी भी tool को open करने के लिए आपको जिस folder में वो tool है उसे ओपन कर tool को run करना होगा जबकि kali में terminal open कीजिये और जिस tool को open करना है उसका नाम switches के नाम के साथ डालिए और वो tool run हो जायेगा।
Backtrack Linux and kali Linux are security testers dream come true                                                                    --  Patrick Engebreston

Kali Linux install कैसे करे | How to install kali Linux in hindi



Kali Linux ऑपरेटिंग सिस्टम को हम 2 आसान तरीकों से किसी भी computer में  इंस्टॉल कर सकते हैं. वैसे तो इसका एक और भी तरीका है लेकिन उसमे आपको अपना previous OS remove करना पड़ेगा इसलिये मैं यहाँ 2 आसान तरीके बताऊंगा जिससे आपका OS और Data दोनों सेफ रहेगा.
इन दो तरीकों से आप इसे इंस्टॉल कर सकते हैं-

1. Kali Linux की Live Bootable CD या USB बनाकर
2. Virtual Machine और VMware image का  इस्तेमाल करके

चलिए सबसे पहले first method से kali इंस्टॉल करना सीखते हैं -

Live Bootable CD बनाने के लिए आपको सबसे पहले kali linux os डाउनलोड करना पड़ेगा. इसे आप kali linux के official वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखें की आपको इसका .iso version डाउनलोड करना है .वैसे इसकी direct link मैंने निचे दी है उसपर क्लिक कर आप इसे डाउनलोड कर लें Download Kali Linux .iso Version

इसे डाउनलोड करने के बाद आपको YUMI USB Creator डाउनलोड करना है. लिंक पर क्लिक कर आप इसे भी डाउनलोड कर लें Download YUMI

अब आपको एक USB Pen Drive की जरुरत पड़ेगी जो की कम से कम 4GB की होनी चाहिए.
अब इन Steps को Follow करें-

Step 1. YUMI को open कर इंस्टॉल करें आपको एक Drive Selection पेज दिखेगी इसमे आप अपना Pen Drive select कर लीजिये

Step 2. Contribution में Kali (Penetration Testing) select कीजिये

Step 3. इसमे आप Browse पर क्लिक कर उस Folder को सेलेक्ट कर लीजिये जिसमे आपने kali linux की .iso file सेव की थी ।

Step 4. Create पर क्लिक कर कुछ देर wait कीजिये . अब आपका Bootable USB Create हो जायेगा

Step 5. अब अपने system के BIOS menu में जाकर USB को Boot Priority में सबसे पहले स्थान पर कर दें.

Step 6. सिस्टम को restart करें . जब सिस्टम start होगा तो आपको YUMI की एक window दिखेगी उसमे आपको first में Live (amd i386) का option मिलेगा उसपर Enter करें . अब आपके system में kali linux install होना शुरू हो जायेगा कुछ देर wait कर लें जबतक ये पूरा install ना हो जाये .अब आप kali linux को use कर सकते हैं 😊
वापस windows OS में जाने के लिए system को shut down कर फिर Start करें .

दोस्तों, kali linux install करने का second method यानी Virtual Machine और VMware image द्वारा इसे install करना भी काफी आसान है . चलिए इसे भी मैं बता देता हूँ

इन्हें भी पढ़ें --

➠ Wapka पर मुफ्त website कैसे बनाये और Design करें
➠ 10 Best and Stylish Sub Heading Design For Blogger

Virtual Machine और VMware image द्वारा Kali Linux कैसे install करें

यहाँ मैं इस method को Short में बता रहा हूँ नही तो ये पोस्ट काफी लंबी हो जायेगी वैसे ये बहुत आसान method है और आप खुद इसे setup कर सकते हैं .
इसके लिए आपको kali Linux की .img यानि VMware image डाउनलोड करनी होगीDownload Kali Linux .img File

अब इसे open और run करने के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ेगी . इसके लिए बहुत सारे tools available हैं यहाँ आप VMware Player या Microsoft Virtual PC का use कर सकते हैं.
यहाँ से आप VMware Palyer को downlaod कर लें Download VMware Player

डाउनलोड हो जाने के बाद इसे ओपन करें और kali linux की .img file को सेलेक्ट करें और फिर next पर क्लिक करें
इसके बाद जो window ओपन होगा उसमे आपको Guest Operating System में linux और version में Debian 7.x or Debian 7.x 64 सेलेक्ट करना है 


Kali Linux kaise install kare kisi bhi PC me


इसके बाद installing loaction और साइज़ सेलेक्ट कर OK पर क्लिक करें . अब installation procedure शुरू करने के लिए New Virtual Machine में जाकर "Play Virtual Machine" select कीजिये .अब आपका virtual machine kali installation menu में boot हो जायेगा और आप उसमे kali linux को यूज़ कर पाएंगे।


फेसबुक Autoliker उपयोग करने के फायदे और नुकसान

दोस्तों , उम्मीद है की ये पोस्ट आपके काम आएगी .यदि आपको Kali Linux install करने में कोई दिक्कत आती है तो कमेंट कर आप हमसे पूछ सकते हैं ।
Regular Updates के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक कर लें इससे हर पोस्ट की जानकारी आपको मिल जायेगी - Techredefining On FB

Comments

Popular posts from this blog

SQL Injection की पूरी जानकारी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं SQL Injection की .यहाँ हम जानेंगे की SQL Injection क्या है और इसे कैसे Use करते हैं . SQL(Structured Query Language) injection वेबसाइट hacking का सबसे आसान तरीका है. Beginner level के hackers भी इसे आसानी से use कर लेते हैं लेकिन जैसा की मैंने पिछले पोस्ट में बताया था ये script kiddies होते हैं जिन्हें इसकी कोई नॉलेज नही होती .तो चलिए  सबसे पहले जान लेते हैं कि- SQL Injection क्या है  SQL Injection एक ऐसी technique है जिसके द्वारा किसी भी वेबसाइट में malicious code इंजेक्ट कर उसे हैक कर लिया जाता है. ऐसा अक्सर किसी भी वेबसाइट के admin panel को हैक करने के लिए किया जाता है.इससे वेबसाइट के owner को पता भी नही चल पाता और उसकी वेबसाइट भी  हैक हो जाती है. ये भी पढ़ें- Ethical Hacking kya hai.Ethical Hacker kaise bane Facebook पर single नाम कैसे set करें SQL Injection से किसी भी website को कैसे Test किया जाता है [warning headline="Warning!"]Techredefining insists that these information shall not be u...

OneAd क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

दोस्तों , आज मैं आपलोगों को एक Best App के बारे में बताने जा रहा हु जिससे आप हजारो रूपये कमा सकते हैं .वैसे यहाँ तो मैंने हजारों रूपये की बात की है लेकिन यदि आप अच्छी मेहनत करें तो आप ढाई लाख तक कमा सकते हैं. इस App का नाम OneAd है और ये अभी कुछ दिन पहले हीं Launch हुआ है इसलिए  इसमें competition भी कम है आप अभी से इसपर काम करना शुरू कर दें तो आगे आपको कोई परेशानी नही होगी . OneAd क्या है  OneAd एक Android App है जो Refer and earn सिस्टम पर काम करता है वैसे इसमें आपको और भी कई Options मिलेंगे जिनसे आपकी अच्छी Earning होगी .इसमें आप 10 Level तक Earning कर सकते हैं .सबसे अच्छी बात ये है की इसमें आपको कोई Challenge नही complete करना पड़ता यानि आप direct Earning स्टार्ट कर सकते हैं . आप इस app को Playstore से भी डाउनलोड कर सकते हैं इसकी लिंक मैंने  निचे दी है -  Download OneAd OneAd App से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी  OneAd में आप सिर्फ 6 लोगो की Team बनाकर 50000 रूपये per month  से ज्यादा कमा सकते हैं .OneAd में Sign Up करने पर आपको 3  ₹   मिलते हैं औ...

Whatsapp से पैसे कैसे कमाए | 8 Best Trick in hindi

Whatsapp सबसे लोकप्रिय social App है और आजकल सभी Whatsapp यूज़ करते हैं .यह एक messaging platform है जिसपर हम Text,Audio,Video,Files,Location वगैरह send और receive करते हैं .अभी तक आप इसका use सिर्फ messaging के लिए करते होंगे लेकिन सोचिये यदि आप whatsapp का उपयोग पैसे कमाने के लिए करें तो कैसा रहेगा तो आज हम इसी Topic पर बात करने जा रहे हैं कि Whatsapp से पैसे कैसे कमाए .  यहाँ whatsapp न तो हमसे पैसा लेगा और ना हीं whatsapp हमें पैसे देगा लेकिन यदि आप कुछ मेहनत करें तो easily इसकी मदद से रूपये कमा सकते हैं . ➠  Jio Free 4G Feature Phone कैसे ख़रीदे पूरी जानकारी ➠  Wapka पर मुफ्त website कैसे बनाये और Design करें ➠  अपने नाम का Dj song कैसे बनाते हैं - पूरी जानकारी Whatsapp से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में  whatsapp से पैसे कमाने के कई तरीके हैं लेकन मैं यहाँ बेस्ट 8 तरीके बताऊंगा जिनसे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं . लेकिन सबसे पहले ये बात याद कर लें की कुछ पाने के लिए आपको मेहनत करनी पड़ती है इसलिए आपको धेर्य रखना पड़ेगा . सबसे पहले तो आपके पा...