Skip to main content

Blogger Me Static Homepage Kaise Create Kare

Static Homepage क्या है , क्या Blogger में Static Homepage लगा सकते हैं , Static Homepage कैसे बनाते हैं ,आज हम इसी बारे में आपको बताने जा रहे हैं .
हम किसी भी वेबसाइट में दो तरह के Homepage use कर सकते हैं  Static Homepage और Non-Static Homepage. Static Homepage Parmanent homepage होता है और blog को अगर आप Update करते हैं या Blog में कोई changes करते हैं तो Static Homepage पर इसका कोई इफ़ेक्ट नही पड़ता है , इसे आपको Manually Edit करना होता है .
Non-Static Homepage आपके blog का main homepage होता है और आपके सभी पोस्ट्स इसी homepage पर display होते हैं , आप कोई New Post लिखते हैं या blog में changes करते हैं  तो ये इसपर हीं  Show होते है .
Static Homepage को आप  अपने हिसाब से Customize कर सकते हैं और जिस Post को चाहे Show कर सकते हैं जबकि Non-Static में सिर्फ आपके  Latest पोस्ट हीं homepage पर show होते  हैं .

blogger me static homepage kaise banaye


Read Also -

Static Homepage का use क्यूँ करें  | Why to use Static Homepage

Static Homepage आपके blog को प्रोफेशनल Look देता है इससे आप अपने Readers पर एक तरह से Control रख सकते हैं और जैसा की मैंने ऊपर कहा आप अपने Blog के Homepage को अपने हिसाब से Customize कर सकते हैं जिस पोस्ट को चाहे Show कर सकते हैं जबकि  Non-Static Homepage में ऐसा करना संभव नही होता .
अगर Wordpress की बात करें तो उसमे आपको Already Static Homepage Create करने का Option रहता है but Blogger में ऐसा कोई Option नही होता इसलिए आपको यह कुछ Difficult लगता होगा लेकिन यह बहुत ही आसान है .

Blogger me Static Homepage kaise Create karte hain 

इसके लिए सबसे पहले आपको Blogger में  एक Page Create करना होगा जिसे आप Static Homepage के रूप में show करना चाहते हैं इसके लिए आप इन Steps को फॉलो करें -

Creating a Page in Blogger 

STEP 1. Blogger Dashboard में जाएँ , Left side में Pages पर क्लिक करें 

STEP 2. अब जो Window open होगी उसमे New Page सेलेक्ट करें

blogger me static homepage kaise create karte hain


STEP 3. अब Page Editor के First Box में अपने पेज का Title लिखे जिसे आप Homeapage पर दिखाना चाहते हैं जैसे मैंने यहाँ Title में My Blog लिखा है 
Second box(Text Box) में अपने पेज के Contents
लिखे , आप अगर पोस्ट्स show करना चाहते हैं तो वो भी यहाँ कर सकते हैं . इसके लिए आप कोई one page template भी use कर सकते हैं .

creating static homepage in blogger


STEP 4. Now,Publish button पर क्लिक करें 

STEP 5. वापस All Pages पर क्लिक करें वहाँ आपका "My Blog" Page display होगा , इस पेज के URL को copy कर लें क्यूंकि आगे हमें इसकी जरुरत पड़ेगी .

Creating static homepage for blogger blog


Default Homepage को Static Homepage पर Redirect कैसे करें 

अब आप Homepage पर Show करने के लिए एक Page Create कर चुके हैं और अब आपको Default Homepage को "My Blog" पेज पर redirect करना है इसके लिए आप नीचे दिए Steps को Follow करें - 

STEP 1. Blogger Dashboard में जाएँ और settings पर click करें .

STEP 2. Search preferences सेलेक्ट करें 

STEP 3. Errors and redirection में आपको Custom Redirects का option दिखेगा इसके सामने दिए  Edit link पर क्लिक करें 

STEP 4. अब यहाँ आपको 2 box दिखेंगे "From" और  "To", From box me Forward slash "/" enter करें .

STEP 5. To box में Copy किया हुआ URL पेस्ट करें जो आपने page create करने के बाद copy किया था .
       आपका copy किया Url इस तरह का होगा http://exampleoreo.blogspot.com/p/my-blog.html लेकिन To Box में Deafult address यानि आपके blog का 
   address दिया ही रहता है इसलिए आप blog address को url से Remove कर दें अब ये कुछ ऐसा दिखेगा /p/my-blog.html .

setting up blogger custom redirection

STEP 6. Permanent box में Tick करें और Save पर क्लिक करें .

STEP 7. अब Save Changes पर Click करें 

blogger custom redirection of static page



आपने Sucessfully अपने Blog के Deafult Homepage को Static Homeapage पर Redirect कर दिया है .
अब अपने blog पर विजिट करें आप देखेंगे की blog का main homepage आपके Create किये हुए static Page पर Redirect हो जाता है .


यदि आपको Custom Redirection में कोई दिक्कत आ रही हो तो नीचे comment करें .

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें जिससे हर पोस्ट की जानकारी आपको मिलती रहेगी  - Techredefining on Fb

Comments

Popular posts from this blog

SQL Injection की पूरी जानकारी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं SQL Injection की .यहाँ हम जानेंगे की SQL Injection क्या है और इसे कैसे Use करते हैं . SQL(Structured Query Language) injection वेबसाइट hacking का सबसे आसान तरीका है. Beginner level के hackers भी इसे आसानी से use कर लेते हैं लेकिन जैसा की मैंने पिछले पोस्ट में बताया था ये script kiddies होते हैं जिन्हें इसकी कोई नॉलेज नही होती .तो चलिए  सबसे पहले जान लेते हैं कि- SQL Injection क्या है  SQL Injection एक ऐसी technique है जिसके द्वारा किसी भी वेबसाइट में malicious code इंजेक्ट कर उसे हैक कर लिया जाता है. ऐसा अक्सर किसी भी वेबसाइट के admin panel को हैक करने के लिए किया जाता है.इससे वेबसाइट के owner को पता भी नही चल पाता और उसकी वेबसाइट भी  हैक हो जाती है. ये भी पढ़ें- Ethical Hacking kya hai.Ethical Hacker kaise bane Facebook पर single नाम कैसे set करें SQL Injection से किसी भी website को कैसे Test किया जाता है [warning headline="Warning!"]Techredefining insists that these information shall not be u...

OneAd क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

दोस्तों , आज मैं आपलोगों को एक Best App के बारे में बताने जा रहा हु जिससे आप हजारो रूपये कमा सकते हैं .वैसे यहाँ तो मैंने हजारों रूपये की बात की है लेकिन यदि आप अच्छी मेहनत करें तो आप ढाई लाख तक कमा सकते हैं. इस App का नाम OneAd है और ये अभी कुछ दिन पहले हीं Launch हुआ है इसलिए  इसमें competition भी कम है आप अभी से इसपर काम करना शुरू कर दें तो आगे आपको कोई परेशानी नही होगी . OneAd क्या है  OneAd एक Android App है जो Refer and earn सिस्टम पर काम करता है वैसे इसमें आपको और भी कई Options मिलेंगे जिनसे आपकी अच्छी Earning होगी .इसमें आप 10 Level तक Earning कर सकते हैं .सबसे अच्छी बात ये है की इसमें आपको कोई Challenge नही complete करना पड़ता यानि आप direct Earning स्टार्ट कर सकते हैं . आप इस app को Playstore से भी डाउनलोड कर सकते हैं इसकी लिंक मैंने  निचे दी है -  Download OneAd OneAd App से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी  OneAd में आप सिर्फ 6 लोगो की Team बनाकर 50000 रूपये per month  से ज्यादा कमा सकते हैं .OneAd में Sign Up करने पर आपको 3  ₹   मिलते हैं औ...

Whatsapp से पैसे कैसे कमाए | 8 Best Trick in hindi

Whatsapp सबसे लोकप्रिय social App है और आजकल सभी Whatsapp यूज़ करते हैं .यह एक messaging platform है जिसपर हम Text,Audio,Video,Files,Location वगैरह send और receive करते हैं .अभी तक आप इसका use सिर्फ messaging के लिए करते होंगे लेकिन सोचिये यदि आप whatsapp का उपयोग पैसे कमाने के लिए करें तो कैसा रहेगा तो आज हम इसी Topic पर बात करने जा रहे हैं कि Whatsapp से पैसे कैसे कमाए .  यहाँ whatsapp न तो हमसे पैसा लेगा और ना हीं whatsapp हमें पैसे देगा लेकिन यदि आप कुछ मेहनत करें तो easily इसकी मदद से रूपये कमा सकते हैं . ➠  Jio Free 4G Feature Phone कैसे ख़रीदे पूरी जानकारी ➠  Wapka पर मुफ्त website कैसे बनाये और Design करें ➠  अपने नाम का Dj song कैसे बनाते हैं - पूरी जानकारी Whatsapp से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में  whatsapp से पैसे कमाने के कई तरीके हैं लेकन मैं यहाँ बेस्ट 8 तरीके बताऊंगा जिनसे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं . लेकिन सबसे पहले ये बात याद कर लें की कुछ पाने के लिए आपको मेहनत करनी पड़ती है इसलिए आपको धेर्य रखना पड़ेगा . सबसे पहले तो आपके पा...