Skip to main content

Blogger par Free Blog kaise banaye in Hindi (Full Guide)

आप Blogging में नयें हैं और अपने Blogging करियर की शुरुआत करना चाहते हैं तो Blogger आपके लिए बेस्ट Platform है  . Blogger की सबसे बड़ी खासियत है की ये आपको Free Blog बनाने की सुविधा देता है और ये बहुत आसान भी है .
बहुत से Bloggers कहते हैं की आप इस Platform पर अच्छी Earning नही कर सकते लेकिन ये  पूरी तरह गलत है ऐसे बहुत से Bloggers हैं जो कि इसपर अपना नॉलेज भी शेयर कर रहे हैं और इससे उनकी
अच्छी Earning भी हो रही है . आप अगर SEO Friendly पोस्ट लिखते हैं तो आपकी Search Ranking Increase होगी हीं फिर चाहे आप जिस platform पर Blogging करते हों .
Blogger पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास Gmail Id होनी चाहिए इसलिए पहले आप एक Gmail अकाउंट Create कर लें .

blogger par free blog kaise banate hain

💁ये भी पढ़ें -

➠ Blogger Blog Ko Secure Kaise Kare - Best Tips
➠ 10 Stylish Sub Heading Design For Blogger Posts
➠ OneAd क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

Blogger पर Free Blog कैसे बनाते हैं 

Blogger पर Free blog बनाने के लिए आप इन steps को फॉलो करें -

STEP 1. अगर आपने Gmail account नही बनाया है तो पहले उसे बना लें .

STEP 2. अब blogger.com पर जाएँ और Create a Blog पर क्लिक करें


blogger par blog kaise banaye


STEP 3. अपने Gmail Id से Sign in करें .

STEP 4. अब जो विंडो open होगी उसमे सबसे पहले अपने Blog का Title लिखे , Address में आप जिस domain name से blog create करना चाहते हैं उसे लिखे .
यहाँ ध्यान दें की अगर वो address available है तो right side में This blog address is available लिखा आएगा और अगर वो domain available नही है तो आपको दुसरे domain से blog create करना होगा .

creating a blog on blogger for free


STEP 5. Title और Address add करने के बाद Create blog पर क्लिक करें .
अब आपका Blog बन गया है और इसमें आप Custom Domain भी add कर सकते हैं .

➠ मोबाइल फ़ोन से Deleted Photos को Recover कैसे करे

Blogger पर अकाउंट बनाने के बाद क्या करें 

Blogger पर Blog बनाने के बाद सबसे पहला काम है उसमे एक अच्छी सी Template लगाना . Blogger के लिए Free और Paid दोनों ही Template available हैं  इसलिए  आप कोई भी Template use कर सकते हैं .  Template लगाने की जानकारी मैंने नीचे दी है .
Template लगाने के बाद आपने जिस niche पर blog बनाया है उसपर पोस्ट लिखना शुरू कर दीजिये और हर 5 दिन पर कम से कम 1 पोस्ट जरुर लिखिए इससे आपके Visitor भी बढ़ेंगे और Search
Engine भी site को जल्दी इंडेक्स करेगा

Google search में अपने Blog को submit करने के लिए इस लिंक पर जाएँ - Google Search Console

Important - search में  Site को इंडेक्स करवाने के लिए आपको Search Console में Sitemap submit करना पड़ेगा XML sitemap आप यहाँ से बना सकते हैं -Create Sitemap

ब्लॉगर में Custom Template कैसे upload करें 

Blogger में कई Default templates होते हैं लेकिन उनसे आपकी साईट को Professional लुक नही मिल पाता इसलिए आप अपनी पसंद का कोई भी Template Blog में यूज़ कर सकते हैं .
आपको Blogger Templates डाउनलोड करने के लिए कई sites मिल जाएंगी आप किसी एक से अच्छी सी Template डाउनलोड कर लीजिये .
आप हमारे द्वारा Recently Publish किये गए Ribbon Redefined Blogger template को भी download कर सकते हैं - Ribbon Redefined

STEP 1. Template download करने के बाद उसकी Zip File को  Extract करें .
STEP 2. Blogger Dashboard में जाएँ और Theme पर क्लिक करें
STEP 3. अब ऊपर दिए गए Backup/Restore पर क्लिक करें .

blogger me template kaise lagaye

STEP 4. Choose File में Extract किये गए File में से xml template choose करें और फिर Upload पर क्लिक करें .

blogger par template kaise lagaye

STEP 5. Template upload होने के बाद आप Layout में जाकर इसमें Changes कर सकते हैं .

➠ MGID क्या है और MGID से पैसे कैसे कमाए
➠ Kali Linux क्या है और इसे install कैसे करे
➠ Whatsapp से पैसे कैसे कमाए Best Tricks in hindi

Bloggger में Post कैसे लिखते हैं 

ब्लॉगर में blog post लिखना बहुत हीं आसान है इसके लिए इन steps को फॉलो करें -

STEP 1. Blogger Dashboard में जाएँ और Posts पर क्लिक करें
STEP 2. अब New Post पर क्लिक करें

how to create a post on blogger

STEP 3. First Box में पोस्ट का Title लिखे , Second box में पोस्ट content लिखे और फिर Publish पर क्लिक करें .

blogger par free blog kaise banaye in hindi


Other Tips

Tip 1. Blog के लिए ऐसा Template यूज़ करें जो Seo Optimized और Full Responsive हो साथ हीं देखने में  भी Attractive लगे

Tip 2. Blog पर कभी भी Copy किया हुआ content नही डाले . ऐसे में Adsense भी Approve नही होगा और Google आपका blog भी delete कर सकता है

Tip 3. Blog के लिए ऐसा Domain चुने जो की आपके niche को suit करता हो .

Tip 4. हमेशा कमाई के बारे में नही सोचे अच्छे पोस्ट्स लिखे और पहले Visitors बढ़ाएं

Tip 5. On-Page SEO और Off-page SEO पर ध्यान दें .

अगर इस पोस्ट से संबंधित आपका कोई सवाल है तो नीचे comment करें .
ऐसे हीं Posts के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें - Techredefining on Fb

Comments

Popular posts from this blog

SQL Injection की पूरी जानकारी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं SQL Injection की .यहाँ हम जानेंगे की SQL Injection क्या है और इसे कैसे Use करते हैं . SQL(Structured Query Language) injection वेबसाइट hacking का सबसे आसान तरीका है. Beginner level के hackers भी इसे आसानी से use कर लेते हैं लेकिन जैसा की मैंने पिछले पोस्ट में बताया था ये script kiddies होते हैं जिन्हें इसकी कोई नॉलेज नही होती .तो चलिए  सबसे पहले जान लेते हैं कि- SQL Injection क्या है  SQL Injection एक ऐसी technique है जिसके द्वारा किसी भी वेबसाइट में malicious code इंजेक्ट कर उसे हैक कर लिया जाता है. ऐसा अक्सर किसी भी वेबसाइट के admin panel को हैक करने के लिए किया जाता है.इससे वेबसाइट के owner को पता भी नही चल पाता और उसकी वेबसाइट भी  हैक हो जाती है. ये भी पढ़ें- Ethical Hacking kya hai.Ethical Hacker kaise bane Facebook पर single नाम कैसे set करें SQL Injection से किसी भी website को कैसे Test किया जाता है [warning headline="Warning!"]Techredefining insists that these information shall not be u...

OneAd क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

दोस्तों , आज मैं आपलोगों को एक Best App के बारे में बताने जा रहा हु जिससे आप हजारो रूपये कमा सकते हैं .वैसे यहाँ तो मैंने हजारों रूपये की बात की है लेकिन यदि आप अच्छी मेहनत करें तो आप ढाई लाख तक कमा सकते हैं. इस App का नाम OneAd है और ये अभी कुछ दिन पहले हीं Launch हुआ है इसलिए  इसमें competition भी कम है आप अभी से इसपर काम करना शुरू कर दें तो आगे आपको कोई परेशानी नही होगी . OneAd क्या है  OneAd एक Android App है जो Refer and earn सिस्टम पर काम करता है वैसे इसमें आपको और भी कई Options मिलेंगे जिनसे आपकी अच्छी Earning होगी .इसमें आप 10 Level तक Earning कर सकते हैं .सबसे अच्छी बात ये है की इसमें आपको कोई Challenge नही complete करना पड़ता यानि आप direct Earning स्टार्ट कर सकते हैं . आप इस app को Playstore से भी डाउनलोड कर सकते हैं इसकी लिंक मैंने  निचे दी है -  Download OneAd OneAd App से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी  OneAd में आप सिर्फ 6 लोगो की Team बनाकर 50000 रूपये per month  से ज्यादा कमा सकते हैं .OneAd में Sign Up करने पर आपको 3  ₹   मिलते हैं औ...

Whatsapp से पैसे कैसे कमाए | 8 Best Trick in hindi

Whatsapp सबसे लोकप्रिय social App है और आजकल सभी Whatsapp यूज़ करते हैं .यह एक messaging platform है जिसपर हम Text,Audio,Video,Files,Location वगैरह send और receive करते हैं .अभी तक आप इसका use सिर्फ messaging के लिए करते होंगे लेकिन सोचिये यदि आप whatsapp का उपयोग पैसे कमाने के लिए करें तो कैसा रहेगा तो आज हम इसी Topic पर बात करने जा रहे हैं कि Whatsapp से पैसे कैसे कमाए .  यहाँ whatsapp न तो हमसे पैसा लेगा और ना हीं whatsapp हमें पैसे देगा लेकिन यदि आप कुछ मेहनत करें तो easily इसकी मदद से रूपये कमा सकते हैं . ➠  Jio Free 4G Feature Phone कैसे ख़रीदे पूरी जानकारी ➠  Wapka पर मुफ्त website कैसे बनाये और Design करें ➠  अपने नाम का Dj song कैसे बनाते हैं - पूरी जानकारी Whatsapp से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में  whatsapp से पैसे कमाने के कई तरीके हैं लेकन मैं यहाँ बेस्ट 8 तरीके बताऊंगा जिनसे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं . लेकिन सबसे पहले ये बात याद कर लें की कुछ पाने के लिए आपको मेहनत करनी पड़ती है इसलिए आपको धेर्य रखना पड़ेगा . सबसे पहले तो आपके पा...