Blogger Blog की Security कैसे बढ़ाये आज मैं आपको इसी बारे में बताऊंगा . कुछ दिनों से Wordpress साइट्स हैक होने लगी है और ऐसा Wordpress पर Blogging करने वाले Bloggers और कुछ Professionals के साथ हुआ है . अब जो Bloggers ब्लॉगर platform पर काम कर रहे हैं उनके लिए भी यह एक खतरे की घंटी है . वैसे तो Google , Blogger के पूरी तरह सिक्योर होने का दावा करता है लेकिन यदि आपने कुछ जरुरी सावधानियां नहीं बरतीं तो आपके ब्लॉगर ब्लॉग के भी हैक होने की सम्भावना से इनकार नही किया जा सकता .आज के इस पोस्ट में मैं आपको Blogger Blog की Security बढ़ने के 7 बेस्ट Tips बताऊंगा जिनसे आप अपने Blog को और भी Secure कर सकते हैं .
➠ मोबाइल फ़ोन से Deleted Photos को Recover कैसे करे
➠ OneAd क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
➠ मोबाइल फ़ोन से Deleted Photos को Recover कैसे करे
➠ OneAd क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
Blogger Blog को Secure करने के 7 Best Tips | 7 Best Tips To Secure Your Blogger Blog
Blogger वैसे भी Blogging के लिए सबसे Secure Platform है लेकिन आपको इसकी Security को और भी बढाने के लिए कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना होगा . यहाँ मैं आपको 7 Tips बता रहा हूँ जिनसे आप अपने ब्लॉग को और भी ज्यादा सिक्योर कर पाएंगे .
1. अपना Blogger Account Email Address किसी को नहीं बताएं
जिस Email Id से आपने ब्लॉग बनाया हो उसे कभी भी Disclose ना करें और अपनी साईट पर कहीं भी अपने Email Id का प्रयोग ना करें क्यूंकि ऐसे बहुत सारे टूल्स हैं जो की किसी भी साईट पर मौजूद सभी Emails को दिखा सकते है . इसलिए आप कभी भी अपने Blogger अकाउंट के ईमेल को किसी को भी नहीं बताएं क्यूंकि यदि किसी ने आपका Email हैक कर लिया तो वो आपके Blog का Admin बन जायेगा . अपने blog के Contact Us पेज के लिए भी आप किसी दुसरे Email Id का यूज़ करें और Blogger की Login Credentials किसी के भी साथ शेयर ना करें .
2. Strong Password बनायें
अपने Login Password को जितना हो सके कठिन बनायें इससे Hackers इसे Guess नही कर पाएंगे .कभी भी पासवर्ड में अपना नाम , अपने पेरेंट्स का नाम ,Pet का नाम या अपना Nickname नहीं रखें ऐसे Weak Passwords को Hackers आसानी से Guess कर लेते हैं . अपने पासवर्ड में कम से कम एक Uppercase Letter जरुर रखें और Symbols और Letters को मिलाकर एक Strong Password बनायें .
ऐसे में अगर किसी को आपके Email और Password का पता चल भी गया तो भी वो आपके Account में लॉग इन नही कर पायेगा क्यूंकि इसके लिए उसे Code Verify करना पड़ेगा जो की आपके मोबाइल पर ही आएगा .
3. 2-Step Verification Enable करें
ये Blog Security बढाने के लिए सबसे जरुरी है और मैं इसे Highly Recommend करता हूँ . Blog में 2-Step Verification Enable करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें इसे Enable करने से आप जब भी अपने Google Account में लॉग इन करने के लिए पासवर्ड Enter करेंगे तो आपके मोबाइल पर मेसेज में एक कोड भी आएगा जिसे Enter करने के बाद ही आप लॉग इन कर पाएंगे .ऐसे में अगर किसी को आपके Email और Password का पता चल भी गया तो भी वो आपके Account में लॉग इन नही कर पायेगा क्यूंकि इसके लिए उसे Code Verify करना पड़ेगा जो की आपके मोबाइल पर ही आएगा .
4. Cyber Cafe का यूज़ कभी नही करें
यदि आपके पास Computer नही है और आप Cyber Cafe में जाकर Blogging करते हैं तो अपनी इस आदत को बदल डालिए क्यूंकि कई Cafes अपने Computers में Keyloggers इनस्टॉल करके रखते हैं जिससे आप जो भी टाइप करते हैं वो सब उनके Computer में Store हो जाता है और आपको पता भी नही चलता इसलिए जहाँ तक हो सके इनसे बचे .5. किसी को भी अपने Blog का Admin नहीं बनायें
मैं अक्सर फेसबुक पर देखता हूँ की कुछ Newbie Bloggers अपने साईट की Customization करवाने के लिए किसी को भी अपने Blog का एडमिन बना देते हैं लेकिन ऐसा आप कभी ना करें क्यूंकि ऐसे में वो एडमिन आपको आपके हीं Blog से Remove कर सकता है .बहुत ज्यादा जरुरत हो और किसी पर आपको विश्वास हो तो भी सिर्फ उसे As a Author Add करें .
6. हमेशा अपने Account को Log Out करें
ये बहुत ही Common Tip है और आप भी जानते हैं की इसे Ignore करना कितना महंगा पड़ सकता है जब भी आप Public Computer यूज़ करें तो अपने Account को Log Out करना ना भूलें .
7. अपने Domain को Privacy Protect करें
ये Must Important Tip है और हर किसी का इसपर ध्यान नही जाता . जब भी आप कोई Custom Domain खरीदते हैं तो आपको अपनी प्राइवेसी को Hide करने के लिए कुछ Extra Charge देने को कहा जाता है लेकिन आप इसे Ignore कर देते हैं क्यंकि इससे Domain का Price बढ़ जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि Hackers किसी भी साईट को हैक करने के लिए सबसे पहले Research करते हैं और अगर उन्हें whois जैसे tool पर आपके ब्लॉग Domain की Email Id और Information मिल गयी तो उनका काम आसान हो जाता है इसलिए Blog को Safe रखने के लिए Domain को हमेशा Privacy Protect करें .
Bonus Tip 😏
अपने Blog में Broken Links और Viruse को हमेशा चेक करते रहें .
Broken Links चेक करने के लिए आप Xenu Windows Tool का यूज़ कर सकते हैं और Virus चेक करने के लिए इस साईट पर जाएँ - Virustotal
दोस्तों , यहाँ मैंने आपको Blogger Blog को Secure कैसे करें इसकी पूरी जानकारी दी है .जानकारी अच्छी लगी हो तो Share करें .
इस पोस्ट से Related आपका कोई भी सवाल हो तो comment कर हमसे पूछे और ऐसे हीं पोस्ट्स के अपडेट पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कर लें - Techredefining On FB

बहुत ही बढ़िया जानकारी दी है अंकित आनंद जी. अकित आनंद जी आप को एक बात पूछना चाहता हु. मेरे ब्लॉग में जब 35 पोस्ट थी. तब google consoe में 33 पोस्ट index बताता था और अब 45 पोस्ट है तो 25 पोस्ट index बताता है यह कम कैसे हो गया. goole कंसोल में सबमिट करने जाता हु तो. कैप्चा कोड हाईड हो जाता है. और जब google ही हेल्प लेता हु तो. google बताता हो आप का नेटवर्क कवरेज भेज रहा है.आखिर मेरा नेटवर्क किसको कवरेज भेज रहा है.में कैसे पता करू. इस कारन से मेने 2 - 3 बार windows को फॉर्मेट मार के फिर से इनस्टॉल किया.लेकिन कुछ नही पड़ा. में मेरी इस प्रॉब्लम को कैसे ठीक करो. प्लीज हेल्प करो
ReplyDeleteइसके बहुत सारे Reason है ..आप Check कीजिये की आपके सभी URL सही से Load हो रहे हैं या नही ..आपने Recently किसी Post के Url Change किये होंगे या आपके Post पर Timeout Error आ रहा होगा इसलिए Indexed Pages कम हो गए हैं और Network Slow होने के कारण आप Captcha नही Fill कर पा रहे हैं .
Deleteहा अंकित आनंद जी मेने url तो चेंज किया था.मेने एक पोस्ट पढ़ा था ऐसी लिंक को सॉर्ट करने करने google सर्च फ़ास्ट आएगी, तो मेने 10 पोस्ट को url चेंज कर दिया.बात तो उनकी सही थी लेकिन उन्होंने बताया नही की पोस्ट पुब्लिस करने बाद ऐसा करगे.और क्या क्या चेंज करना पड़ेगा. url चेंज करने से मेरा तिन दिन खराब हो गए.google plus फेसबुक ट्विटर जिस जिस जगह मेने पोस्ट पुब्लिस किया था वहा से डिलीट करके फिरसे पुब्लिस किया.और पोस्ट के अन्दर पोस्ट का लिंक डाला था. सभी पोस्ट को एडिट करके फिरसे लिंक डाला. में मेरे ब्लॉग के google रैंक में लाना चाहता था मेरे ५०० पेज विव हो गए थे. अब कभी ५० १०० विव आते है.इससे पहले मेने adsense के लिए apply भी कर दिया ऐसी हालह में adsense account कैसे approved होगा कोई उपाय बताये प्लीज. आप मेरे ब्लॉग पे विजित करके मेरे को बताये मुझे क्या करना चाहिए http://www.aaiyesikhe.com/
ReplyDeleteआप फिर से सभी Links को जिन्हें आपने आपने Change किया है Google Search Console में Fetch कर old links को remove कीजिये ...
ReplyDeleteankit anand ji adnow ke add sbhi post me kaise lagaye. jese aap ne laga rakhe hai
ReplyDeleteads code ko blog post ke html code ke upar paste kar de....
ReplyDelete