Skip to main content

Jio Free 4G Feature Phone कैसे ख़रीदे पूरी जानकारी हिंदी में

जैसा की आप सभी को पता होगा Reliance jio ने अपना Free 4G Feature Phone लांच किया है .इसकी Pre Booking 24 अगस्त से शुरू हो रही है और इसे आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से खरीद सकते हैं .आज के इस पोस्ट में हम जानकारी देंगे Jiophone को कैसे ख़रीदे और साथ हीं इस फ़ोन के Specifications और Design से भी आपको अवगत कराएँगे .

👉इन्हें भी पढ़ें-

फेसबुक Autoliker उपयोग करने के फायदे और नुकसान
वेबसाइट हैक करने का आसान तरीका 2017
Facebook पर single name कैसे set करे हिंदी में जाने

Jio पिछले एक साल से Free call,SMS और Data की सुविधा दे रहा है और 21 जुलाई को Jio ने अपने इस फ्री फ़ोन को लांच कर दिया है हालाँकि इसकी बुकिंग के लिए आपको 1500की Security Money देनी पड़ेगी जो की Jio आपको 3 साल बाद वापस कर देगा .

jio free 4g phone kaise kharide in hindi
Pic Credit-digit.in


Reliance Jio Free 4G Feature Phone Specifications

Jio की वेबसाइट पर इस फ़ोन को "India का Smartphone" नाम दिया गया है. इस फ़ोन को मुकेश अम्बानी ने Reliance Industries 40th Annual General Meeting(AGM) में पेश किया .ये फ़ोन Volte Enabled है जिसके साथ आपको कई फीचर्स भी मिलते हैं .Jio Apps इसमें Preinstalled है जिससे आपको इन्हें डाउनलोड नही करना पड़ेगा .इस फ़ोन में alphanumeric keypad है और यह 22 भारतीय भाषाओँ को सपोर्ट करता है , Google voice command भी इसमें दिया गया है .देखिये इसके पुरे Specifications-

Full Specifications of Jiophone-

Jio 4G feature Phone specifications and details
Pic credit- economictimes.indiatimes.com

  • Display 2.4 inch QVGA display 
  • Keypad - Alphanumeric Keypad 
  • Navigation - 4 Way Navigation
  • Support- Bluetooth,SD Card Slot,Ringtone,Call History
  • Rear Camera - Yes 2 Megapixel Rear Camera
  • Front Camera - Yes VGA Camera 
  • RAM - 512 MB
  • Internal Memory- 4 GB
  • Jio Apps - yes
  • Battery - 2000 Mah
  • Inbuilt Ringtone - Yes
  • Sim - Single and Dual Sim Card Support
  • Microphone - Yes
  • Headphone Jack - Yes
  • Torchlight - Yes
  • Speaker - Yes
  • FM Radio - Yes
  • NFC - Yes
  • Inside Box - Battery,Charger,User Guide

Jio Free 4G Phone कैसे ख़रीदे 

Jiophone Pre-Order के लिए 24 अगस्त से उपलब्ध होगा ऐसे 15 अगस्त से Beta Testing के लिए यह available है .Online बुकिंग के साथ साथ SMS द्वारा भी आप इसे बुक कर सकते हैं .फ़ोन की डिलीवरी 'पहले आओ -पहले पाओ ' के तर्ज पर की जाएगी . डिलीवरी के वक़्त आपको 1500 रूपये जमा करने होंगे जो की refundable होगा और 3 साल बाद आपको वापस मिल जायेगा .


एसएमएस से Jiophone बुक कराने का ये है तरीका 

अब आप एसएमएस द्वारा भी इस फ़ोन को बुक कर सकते हैं .सबसे पहले आप अपने नजदीकी Jiostore का स्टोर कोड जान लें .इसके लिए आपको स्टोर जाकर पता करना पड़ेगा .इसके बाद फ़ोन बुक कराने के लिए sms box में टाइप करें - JP<>अपना PIN कोड<>अपने नजदीकी Jio Store का Code" और इस मेसेज को 7021170211 पर सेंड कर दें.

Jiophone online कैसे बुक करें 

इस फ़ोन को आप jio की वेबसाइट द्वारा  Online बुक कर सकते हैं इसके लिए आपको इस link पर जाना होगा- https://www.jio.com/en-in/jp-keep-me-posted और  फिर यहाँ अपना नाम ,ईमेल ,पिन कोड और फ़ोन नंबर डालकर सबमिट करना होगा .इसके बाद company आपको जरुरी updates देती रहेगी .

Jiophone खरीदने के लिए जरुरी Documents

  1. Jiophone खरीदने के लिए आधार कार्ड की एक कॉपी jiostore पर submit करनी होगी .फ़ोन खरीदने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है .
  2. एक आधार कार्ड पर एक फ़ोन हीं दिया जायेगा .
  3. और किसी भी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नही होगी .
जानिए Jiophone के Recharge Plans

इस फ़ोन के साथ खास रिचार्ज प्लान भी दिया गया है इसके लिए यूजर को हर महीने Rs 153/- का रिचार्ज करना है जिसमे उन्हें Unlimited Calls, Free SMS, Free Jio Apps और Unlimited Data मिलेंगे. 
लेकिन Unlimited Data 500 MB per Day हीं दिया जायेगा .वैसे यूजर चाहे तो कोई भी रिचार्ज करवा सकता है 
साथ हीं फ़ोन में 28 दिनों के लिए Jio Apps पर Free Access दिया गया है .3 साल बाद इस फ़ोन को वापस करके आप 1500 रूपये ले सकते हो.


Conclusion

उम्मीद है की इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको jiophone की पूरी जानकारी दे पाया हूँ फिर भी आपका कोई सवाल है तो नीचे Comment कर आप हमसे पूछ सकते हैं .ऐसे हीं Tech Updates के लिए आप हमें मुफ्त में सब्सक्राइब कर लें इससे हर पोस्ट की जानकारी आपको मिल जाएगी .

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें - Techredefining Facebook Page

Comments

Popular posts from this blog

SQL Injection की पूरी जानकारी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं SQL Injection की .यहाँ हम जानेंगे की SQL Injection क्या है और इसे कैसे Use करते हैं . SQL(Structured Query Language) injection वेबसाइट hacking का सबसे आसान तरीका है. Beginner level के hackers भी इसे आसानी से use कर लेते हैं लेकिन जैसा की मैंने पिछले पोस्ट में बताया था ये script kiddies होते हैं जिन्हें इसकी कोई नॉलेज नही होती .तो चलिए  सबसे पहले जान लेते हैं कि- SQL Injection क्या है  SQL Injection एक ऐसी technique है जिसके द्वारा किसी भी वेबसाइट में malicious code इंजेक्ट कर उसे हैक कर लिया जाता है. ऐसा अक्सर किसी भी वेबसाइट के admin panel को हैक करने के लिए किया जाता है.इससे वेबसाइट के owner को पता भी नही चल पाता और उसकी वेबसाइट भी  हैक हो जाती है. ये भी पढ़ें- Ethical Hacking kya hai.Ethical Hacker kaise bane Facebook पर single नाम कैसे set करें SQL Injection से किसी भी website को कैसे Test किया जाता है [warning headline="Warning!"]Techredefining insists that these information shall not be u...

OneAd क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

दोस्तों , आज मैं आपलोगों को एक Best App के बारे में बताने जा रहा हु जिससे आप हजारो रूपये कमा सकते हैं .वैसे यहाँ तो मैंने हजारों रूपये की बात की है लेकिन यदि आप अच्छी मेहनत करें तो आप ढाई लाख तक कमा सकते हैं. इस App का नाम OneAd है और ये अभी कुछ दिन पहले हीं Launch हुआ है इसलिए  इसमें competition भी कम है आप अभी से इसपर काम करना शुरू कर दें तो आगे आपको कोई परेशानी नही होगी . OneAd क्या है  OneAd एक Android App है जो Refer and earn सिस्टम पर काम करता है वैसे इसमें आपको और भी कई Options मिलेंगे जिनसे आपकी अच्छी Earning होगी .इसमें आप 10 Level तक Earning कर सकते हैं .सबसे अच्छी बात ये है की इसमें आपको कोई Challenge नही complete करना पड़ता यानि आप direct Earning स्टार्ट कर सकते हैं . आप इस app को Playstore से भी डाउनलोड कर सकते हैं इसकी लिंक मैंने  निचे दी है -  Download OneAd OneAd App से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी  OneAd में आप सिर्फ 6 लोगो की Team बनाकर 50000 रूपये per month  से ज्यादा कमा सकते हैं .OneAd में Sign Up करने पर आपको 3  ₹   मिलते हैं औ...

Whatsapp से पैसे कैसे कमाए | 8 Best Trick in hindi

Whatsapp सबसे लोकप्रिय social App है और आजकल सभी Whatsapp यूज़ करते हैं .यह एक messaging platform है जिसपर हम Text,Audio,Video,Files,Location वगैरह send और receive करते हैं .अभी तक आप इसका use सिर्फ messaging के लिए करते होंगे लेकिन सोचिये यदि आप whatsapp का उपयोग पैसे कमाने के लिए करें तो कैसा रहेगा तो आज हम इसी Topic पर बात करने जा रहे हैं कि Whatsapp से पैसे कैसे कमाए .  यहाँ whatsapp न तो हमसे पैसा लेगा और ना हीं whatsapp हमें पैसे देगा लेकिन यदि आप कुछ मेहनत करें तो easily इसकी मदद से रूपये कमा सकते हैं . ➠  Jio Free 4G Feature Phone कैसे ख़रीदे पूरी जानकारी ➠  Wapka पर मुफ्त website कैसे बनाये और Design करें ➠  अपने नाम का Dj song कैसे बनाते हैं - पूरी जानकारी Whatsapp से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में  whatsapp से पैसे कमाने के कई तरीके हैं लेकन मैं यहाँ बेस्ट 8 तरीके बताऊंगा जिनसे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं . लेकिन सबसे पहले ये बात याद कर लें की कुछ पाने के लिए आपको मेहनत करनी पड़ती है इसलिए आपको धेर्य रखना पड़ेगा . सबसे पहले तो आपके पा...