दोस्तों , आजकल हर किसी के पास कई सारे Devices होते हैं जैसे Smartphones, Laptops, WiFi , Power Bank ,Smartwatch आदि और इन सभी को चार्ज तो करना ही पड़ता है . इसके लिए अलग अलग चार्जर का उपयोग करना पड़ता है और साथ हीं एक हीं चार्जर रहने पर परेशानी भी होती है . सभी Devices को एक साथ charge करने के लिए Multiple USB Ports का Use करना पड़ता है और इसके लिए हम एक्सटेंशन का इस्तेमाल करते हैं . लेकिन अब इस Tension से आपको छुटकारा दिलाने के लिए बाज़ार में एक नयी डिवाइस आ गयी है . दरअसल हाल में ही एक नया Charger लांच किया गया है जिसमे 6 USB Ports होंगे . कंपनी का दावा है की ये चार्जर आपके डिवाइस को original चार्जर से भी fast चार्ज करेगी .इसका नाम Kinkoo 40W 6-Port High Speed Charger है जो की अब बिक्री के लिए उपलब्ध है . चलिए इसके बारे में मैं आपको और बता दूँ - Kinkoo 40W 6-Port High Speed Charger के बारे में पूरी जानकारी इस चार्जर को KINKOO कंपनी ने लांच किया है . कंपनी ने दावा किया है की इस charger से आप अपने devices को original चार्जर के मुकाबले 85% ज्यादा fast चार्ज कर ...