दोस्तों, Ethical Hacking Series की यह हमारी पहली पोस्ट है. हम इस Series के माध्यम से हम आपको Ethical Hacking के बारे में पूरी जानकारी देंगे और इस Series के सभी पोस्ट हर दो से तीन दिन में आते रहेंगे .
इसमें आपको beginners level के ही नहीं बल्कि professional level के Tools और Scripts की जानकारी दिए जायेंगे .तो बने रहिये हमारे साथ .
दोस्तों,आज इस पोस्ट में हम विस्तृत रूप से जानेंगे कि- Ethical Hacking क्या है और Ethical Hacker कैसे बन सकते हैं.
वैसे hacking शब्द सुनते हीं हम सोचते हैं की यह एक illegal काम है लेकिन यहाँ हम जिस hacking की बात कर रहे हैं वो पूरी तरह legal है, कैसे? यह आप आगे जानेंगे.
Hacking क्या है और Hacker कितने तरह के होते हैं?
Hacking का मतलब होता है किसी भी System को Modify कर उसकी कमजोरी को ढूंढ निकालना और फिर उसका उपयोग गलत कामों के लिए करना .
वह व्यक्ति जो लगातार Hacking जैसी गतिविधियों में संलग्न रहता है,और जिसने अपनी पसंद की जीवन शैली और philosophy के रूप में Hacking को स्वीकार कर लिया है,उसे hacker कहा जाता है .
सभी Hackers गलत नही होते,कुछ hackers अच्छे होते हैं और वे लोगो की मदद करना चाहते हैं जबकि कुछ hackers,Hacking से गलत कामो को अंजाम देते हैं .
Hackers साधारणतः तीन प्रकार के होते हैं-
1. White Hat Hacker
ये वैसे व्यक्ति होते हैं जो की अपने Skills का उपयोग गलत कामों के लिए नही करना चाहते हैं .ये किसी भी system के owner से permission लेकर उसे hack करते हैं और उस system के security को परखते हैं .ये यह जांचने की कोशिश करते हैं की किसी व्यक्ति या किसी company ने जो system बनाया है क्या उसे hack किया जा सकता है .ये आमतौर पर Computer Security Experts बनते हैं और cyber attacks से बचने में हमारी मदद करते हैं .
2. Black Hat Hackers
ये बिना आपकी इजाजत के आपके system को operate करना चाहते हैं और अपनी Skills का उपयोग दुर्भावनापूर्ण रूप से निजी लाभ के लिए करना चाहते हैं .यही वो लोग होते हैं जो Credit Cards हैक करते हैं ,websites हैक करते हैं और bank accounts भी hack कर सकते हैं .हाल में ही हुए Ransomware wannacry साईबर Attacks में भी इनका ही हाथ था . अब यदि आप सोच रहे हैं की वाह ये तो बहुत अच्छा है तो मै आपको बता दूँ की ऐसे hackers हीं Cyber Criminals होते हैं और कुछ गलत करने पर इन्हें जेल जाना पड़ता है.
3. Grey Hat Hackers
एक grey hat hacker में White hat और Black hat दोनों के गुण हो सकते हैं . ये अपनी Skills का उपयोग legal और illegal दोनों कामों के लिए कर सकते हैं लेकिन निजी लाभ के लिए नहीं . ये खुद को prove करना चाहते हैं और इन्हें सही और गलत की पहचान नही होती .जब ये अपने लाभ के लिए hacking करते हैं तो ये black hat कहलातें हैं और जब ये किसी की मदद करने के लिए Hacking करते हैं तो White Hat कहलाते हैं .
दोस्तों , hacking की दुनिया यहीं ख़त्म नही हो जाती .कुछ hackers इस field में expert होते हैं जबकि कुछ बिना कुछ जाने हीं hacker बन्ने का दावा करते हैं तो इस आधार पर hackers को तीन प्रकार से जाना जाता है -
1. Script kiddies - ये ऐसे लोग होते हैं जो कि Hacking के बारे में ज्यादा कुछ नही जानते .इनके पास कोई hacking skill नहीं होती और ये दुसरे Hackers के द्वारा बनाये गए Tools का उपयोग करते हैं .ये search कर या youtube पर video देखकर इन tools के बारे में जानते हैं और बिना किसी जानकारी के इनका use करते हैं .इन्हें आप अपने आस-पास देख सकते हैं जो की खुद को hacker कहलाना पसंद करते हैं लेकिंन इनके पास hacking की कोई नॉलेज नहीं होती .
2. Intermediate Hackers – ऐसे hackers के पास सामान्यतः Computers,Networks और Programming के बारे में पर्याप्त जानकारी होती है जिससे ये आसानी से समझ जाते हैं की कोई Script कैसे काम करता है और उसका उपयोग क्या है,लेकिन Script kiddies की हीं तरह ये भी दुसरे Hackers के द्वारा बनाये गए Tools का हीं प्रयोग करते हैं .
3. Elite Hackers – ये Skilled hackers होते हैं .यही वैसे Expert Hackers हैं जो की Hacking tools और Exploits(कंप्यूटर सिस्टम में एक दोष का लाभ लेने के लिए डिज़ाइन किया गया एक Software Tool, आमतौर पर दुर्भावनापूर्ण उद्देश्यों जैसे मैलवेयर install करने के लिए) बनाते हैं .ये आपकी Computer की Security को तोड़ सकते हैं और वो भी इस तरह की आप उन्हें Trace नही कर सकते हैं .Hacking के इस level तक पहुँचने के लिए बहुत अधिक तकनीकि ज्ञान की आवश्यकता पड़ती है .यदि आप Elite Hacker बनना चाहते हैं तो आपको Programming languages पर command करना होगा .
Ethical Hacking क्या है
White hat hacking को आप Ethical Hacking कह सकते हैं .देखिये ,Ethical का हिंदी में मतलब होता है नैतिक यानि ऐसे hacking को आप नैतिकता से जोड़ सकते हैं .इसमें दुसरे hacking की तरह हीं किसी भी system को hack किया जाता है लेकिन इसका उद्देश्य उस Computer System में दोष या vulnerabilities ढूँढना होता है .अक्सर बड़ी Companies ऐसे hackers को hire करती हैं जो की उनके system में Threats ढूंढ़ कर उन्हें Fix कर सके .ये भी एक hacking हीं हुआ और इसे हीं हम Ethical Hacking कहते हैं .
यानि वैसा Hacking जिसमे किसी भी system में vulnerabilities को ढूंढा जाता है जिससे की उन्हें और भी secure किया जा सके Ethical Hacking कहलाता है .
ध्यान रखें की hacker बनना इतना आसान नही है और आप बहुत जल्दी ये नही कर सकते .आप चाहे तो कोई Hacking Course भी कर सकते हैं जिससे आगे आपको कोई परेशानी न हो .मैंने जैसा कहा था programming पर विशेष ध्यान दें क्यूंकि आपको सबसे ज्यादा इसकी हीं जरुरत पड़ेगी. आपको creative बनना पड़ेगा जिससे आप किसी भी system को आसानी से hack कर सके.बहुत सारे Topics बहुत difficult होते हैं तो आपको patience रखना होगा .इन सभी बातों को ध्यान में रखें और अपनी तैयारी शुरू करें .
तो दोस्तों ,हमें विश्वास है की आपको इस पोस्ट से Ethical Hacking के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी .यदि आप और भी कुछ जानना चाहते हैं तो कमेंट कर हमसे पुछ सकते हैं .यहाँ मैं आपको बताना चाहूँगा की यदि आप शुरू से Ethical Hacking सीखना चाहते हैं तो हमारे इस series की सभी पोस्ट्स जरुर पढ़ें .आप हमें मुफ्त में subscribe कर सकते हैं जिससे नए पोस्ट्स की हर अपडेट आपको मिलती रहे .
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें - Techredefining on Fb
यानि वैसा Hacking जिसमे किसी भी system में vulnerabilities को ढूंढा जाता है जिससे की उन्हें और भी secure किया जा सके Ethical Hacking कहलाता है .
कैसे बने Ethical Hacker
आजकल Ethical Hackersकी demand बहुत ज्यादा है और इस field में salary भी अच्छी मिलती है. यदि आप Ethical Hacker बनना चाहते हैं तो सबसे पहले अपना basic नॉलेज बढ़ाये जैसे की - HTML क्या है ? Java क्या है ? Python क्या है ? वगेरह -वगेरह .ध्यान रखें की hacker बनना इतना आसान नही है और आप बहुत जल्दी ये नही कर सकते .आप चाहे तो कोई Hacking Course भी कर सकते हैं जिससे आगे आपको कोई परेशानी न हो .मैंने जैसा कहा था programming पर विशेष ध्यान दें क्यूंकि आपको सबसे ज्यादा इसकी हीं जरुरत पड़ेगी. आपको creative बनना पड़ेगा जिससे आप किसी भी system को आसानी से hack कर सके.बहुत सारे Topics बहुत difficult होते हैं तो आपको patience रखना होगा .इन सभी बातों को ध्यान में रखें और अपनी तैयारी शुरू करें .
तो दोस्तों ,हमें विश्वास है की आपको इस पोस्ट से Ethical Hacking के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी .यदि आप और भी कुछ जानना चाहते हैं तो कमेंट कर हमसे पुछ सकते हैं .यहाँ मैं आपको बताना चाहूँगा की यदि आप शुरू से Ethical Hacking सीखना चाहते हैं तो हमारे इस series की सभी पोस्ट्स जरुर पढ़ें .आप हमें मुफ्त में subscribe कर सकते हैं जिससे नए पोस्ट्स की हर अपडेट आपको मिलती रहे .
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें - Techredefining on Fb

Comments
Post a Comment