वेबसाइट बनाने के लिए Wapka आज बेस्ट प्लेटफार्म है.यदि आप music downloading,images,games,software इत्यादि के लिए Site बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट चॉइस है और ये Free भी है.
यह भी पढ़ें और कुछ नया सीखे ➧
Fashion Designing me career kaise banaye-hindi me full guide
mcent kya hai aur mcent app se paise kaise kamaye
यहाँ आपको web designing सीखने की भी जरुरत नहीं है Wapka पर अकाउंट बनाना है और साईट Create करनी है. इसपर आप mobile से भी साईट बना सकते हैं और ये बहुत आसान भी है तो चलिए step-by-step पूरा process जानते हैं-
Wapka पर free site कैसे बनाते हैं
Step 1.सबसे पहले आप यहाँ Click कर Wapka की साईट पर जाएँStep 2. यहाँ sign up पर क्लिक करें
अब जो form open होगा उसमे आपको अपना Email id ,password और site name फिल करना है
तो सबसे पहले अपना Email address लिखें, दुसरे box में अपना password दे जो आपका लॉग इन password होगा , Confirm password में भी वो हीं पासवर्ड दे जो अपने ऊपर के Box में लिखा था और इसके बाद site name लिखे जो आपकी वेबसाइट का नाम होगा .
Step 3.नीचे आपको एक captcha code दिखेगा उसे आपको box में लिखना है .Code जैसा लिखा हो उसे वैसा ही लिखें ऊपर ↑ चित्र देखे
अब सभी boxes को टिक कर दें और sign up पर क्लिक करें
Step 4. अब आप अपने Email को open करें उसमे Wapka का एक लिंक होगा उसे open करें जिससे की आपका wapka account verified हो जायेगा
अब आपका वेबसाइट बन चुका है तो अब wapka को यूज़ करने का तरीका जानते हैं .
जरुर पढ़ें -
Apne naam ka Dj song kaise banate hain in hindi
Facebook par single name kaise set kare- Updated 100% working
Wapka Site को कैसे design करें
अगर आपने अपना email verify कर लिया है तो wapka पर लॉग इन करें .अब यहाँ site list में आपकी साईट के सामने दिख रहे manage पर क्लिक करें
अब जो पेज open होगा उसमे आपको दो mode दिखेंगे admin mode और user mode, तो यहाँ आपको admin mode को सेलेक्ट करना है .user mode में आप अपनी साईट में changes नही कर सकते क्यूंकि आप एडमिन ना होकर visitor होते हैं .
admin mode को सेलेक्ट करने के बाद Edit site पर click कीजिये
अब आपको सभी functions दिखने लगेंगे तो यहाँ आपको जैसा design करना है वैसा Option सेलेक्ट कर लीजिये
wapka site को आप आसानी से design कर सकते हैं, Domain set कर सकते हैं और इस साईट का SEO भी अच्छा है तो यही सब इसके मुख्य features हैं . कोई भी परेशानी होने पर आप कमेंट कर हमसे सवाल पुछ सकते है धन्यवाद .
दोस्तों , उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आई होगी और हम जल्द ही Wapka से Related और भी नए पोस्ट्स ला रहें हैं तो हमारे साथ जुड़े रहिये . सभी latest पोस्ट्स की notification के लिए हमें सब्सक्राइब जरुर कर लीजिये .
ये भी पढ़ें -
Dj voice tag kaise banate hain|Dj song trick 2017
Android mobile ka pattern lock kaise unlock karen janen hindi me
हमारे और भी interesting पोस्ट्स के लिए मुफ्त में subscribe kar len.





Comments
Post a Comment